हरियाणा यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कक्षाएं शुरू, जारी हुए नए दिशा-निर्देश

Sunday, Sep 27, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली- कोरोनावायरस महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 26 सितंबर से फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि यह राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक ट्रायल रन है, जो छात्रों को अपने शिक्षकों से मदद लेने की अनुमति देता है। 

जो छात्र परीक्षा में किसी भी तरह की मदद चाहते है वह कॉलेज जा सकते है। बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने अनलॉक-4 में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल मार्गदर्शन कक्षाओं के लिए खोले थे लेकिन इस बीच स्कूल आने के लिए पैरेंट की अनुमति जरूरी थी। उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को COVID -19 से संबंधित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरा करने का निर्देश दिया है।

ये है नए दिशा-निर्देश
1. सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को सोशल डिस्‍टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन करना होगा।
2.  छात्रों को मास्क पहन कर ही यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में जाने की अनुमति है।

देखें शेड्यूल
बीए फर्स्ट ईयर छात्र: सोमवार और मंगलवार-सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर छात्र: सोमवार और मंगलवार-दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक
बीए सेकेंड ईयर छात्र: बुधवार और वीरवार-सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
बीकॉम और बीएससी सेकेंड ईयर छात्र: बुधवार और वीरवार-दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक
बीए थर्ड ईयर और पीजी फर्स्ट ईयर छात्र: शुक्रवार और शनिवार-सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
बीकॉम और बीएससी थर्ड ईयर और पीजी सेकेंड ईयर छात्र: शुक्रवार और शनिवार-दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक
 

Riya bawa

Advertising