Haryana Civil Services Prelims Exam: 12 सितंबर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा, चेक करें शेड्यूल
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 02:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (HCS) 2021 की तारीख घोषित कर दी है। जिसके अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेना है, वे आधिकारिक पोर्टल पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
जारी हुए नोटिस के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों के स्थान और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बारे में अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट http://hpsc.eov.in पर अपलोड की जाएगी। एचसीएस प्रीलिम्स परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजि की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
इसके अलावा, यूपीएससी ने 2021-22 सत्र के लिए अपना संशोधित परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है। नई परीक्षा तिथियों के अनुसार, ईपीएफओ परीक्षा 5 सितंबर को, सीएपीएफ परीक्षा 2021 8 अगस्त को और एनडीए II परीक्षा 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सहित कई अन्य ने भी देश में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी थी।