हरियाणा बोर्ड : छात्र जान सकेंगे प्राप्तांक

Monday, Jul 30, 2018 - 12:08 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने निर्णय किया है कि छात्र अपने हर प्रश्न के प्राप्तांक जान सकेंगे। इसके अलावा अध्यापकों से प्रश्नपत्र जांच में हुई अनियमितता पर जुर्माना लगाया जाएगा।  बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस संबंध में 25 जुलाई को विस्तृत चर्चा हो चुकी है तथा बच्चे अब प्रत्येक प्रश्र के प्राप्तांक जान सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया है।      
 

उन्होंने बताया कि इसके लिए कम फीस का प्रावधान रखा जाएगा ताकि छात्र अपने अंक जान सके। यह सुविधा मिलने के बाद छात्र को पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना करवाने की जरुरत कम पड़ेगी।  सिंह ने कहा कि पहले बोर्ड प्रश्नपत्र जांच के दौरान अनियमितता होने पर अध्यापक को काली सूची में डाल दिया जाता था, लेकिन अब निर्णय लिया है कि अध्यापकों पर जुर्माना लगायेंगे ताकि बार बार अध्यापक ऐसी गलती ना करें।

Sonia Goswami

Advertising