हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं -12वीं ओपन का परिणाम, ऐसे करें चेक

Tuesday, May 21, 2019 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं -12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार पहले 17 मई को परिणाम घोषित होना था लेकिन अब फाइनली बोर्ड ने रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल का परीक्षा का परिणाम 22.53 फीसदी रहा, वहीं सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल की परीक्षा का परिणाम 34.97 फीसदी रहा है।

सेकंडरी ओपन स्कूल की परीक्षा में 18,659 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 16,449 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 13,240 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 1613 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 12.18 रही है, जबकि 5,419 लड़कियों में से 597 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 11.02 रही है। गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने रेग्‍यलूर दसवीं का परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया था इसके तहत 62.17 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं और 53.43 फीसदी लड़के पास हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising