Haryana Open School Result 2021: हरियाणा बोर्ड 10वीं ओपन का परिणाम जारी, सभी छात्र पास

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 07:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे, वे ऑफिशियिल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया है। सभी छात्र पास हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की। 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश कैटेगरी) की परीक्षा में 20,154 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें 13,700 छात्र और 6,454 छात्राएं शामिल हैं। उन्होने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों को 33 फिसदी अंक देकर पास किया गया है। चेयरमैन ने बताया कि इस बार कंपार्टमेंट की परीक्षा 34 हजार 136 परीक्षार्थी थे, जिन्हें पहले पास विषयों के औसत अंक देकर पास किया गया है।

परिणाम से संतुष्ट नहीं तो छात्र आगामी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी परीक्षा में शामिल हो सकता है। ऐसे छात्र16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं. उन्होने बताया कि 25 जूलाई से पहले 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं व साथ ही 12वीं की ऑपन परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है.बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि, यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी।

BSEH HOS HBSE 10th Result 2021 : ऐसे चेक करें परिणाम
HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in or results.bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें।

वहीं, इससे पहले हरियाणा बोर्ड 10वीं के नियमित छात्रों का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी कर चुका है। परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्रों को पास कर दिया गया। 12वीं कक्षा के परिणामों की तिथि को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News