Coronavirus: अब हरियाणा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित

Thursday, Mar 19, 2020 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर से देशभर में कई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। सरकार ने आज यानी कि 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। फिलहाल नए शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। 

बोर्ड जल्द ही नई तिथियांं घोषित करेगा। बता दें कि यह परीक्षाएं ओपन/रेगुलर/रीअपीयर आदि सभी छात्रों की स्थगित की गई हैं। इस बारे में बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

CBSE, NIOS, JEE MAIN और ICSE ISC  की परीक्षाएं स्थगित 
इससे पहले सीबीएसई और एनआईओएस समेत अन्य बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। वहीं देश के केवीएस स्कूल ने भी अपने यहां होम एग्जाम कैंसल कर दिए हैं। इसके अलावा जेईई मेंस की परीक्षाएं भी स्थगित हो चुकी हैं। कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। 

Riya bawa

Advertising