हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख

Saturday, Nov 11, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए आवेदन की तारीख 3 दिन बढ़ाकर 13 नवंबर कर दी गई है। इससे पहले यह आवेदन 10 नवंबर तक किए जा सकते थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 13 नवंबर तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसंबर-2017 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 नवंबर, 2017 से बढ़ाकर 13 नवंबर, 2017 कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में 11 नवंबर, 2017 से 15 नवंबर, 2017 तक शुद्धि कर सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को केवल अपने नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, गृह जिला, विषय, मोबाईल नंबर, पता,  व अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान में ही शुद्धि करने का मौका दिया जाएगा । यदि परीक्षार्थी 13 नवंबर, 2017 तक लेन-देन विफल होने के कारण शुल्क नहीं भर पाता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 नवंबर, 2017 व 15 नवंबर, 2017 को केवल अपना शुल्क दोबारा ऑनलाईन जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 13 नवंबर, 2017 के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा और 15 नवंबर, 2017 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को शुद्धि करने अथवा शुल्क भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।  

Advertising