लॉकडाउन के बीच हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिया मुफ्त पढ़ाई का मौका, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: काेराेना के चलते दुनियाभर में लाॅकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सब  स्कूल, काॅलेज, उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के विद्यार्थियाें के लिए 67 ऑनलाइन काेर्स फ्री कर दिए हैं। विद्यार्थी घर बैठे इन काेर्स में दाखिला ले सकते हैं और इनमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।

PunjabKesari- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न इसके लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। स्टूडेंट्स इन कोर्सेज को घऱ बैठे कर सकते हैं। इन कोर्सेज की मदद से स्टूडेंट्स न सिर्फ नए स्किल्स सीखेंगे बल्कि लॉकडाउन के खाली समय में समय का भी सही उपयोग करेंगे। इन विभिन्न काेर्सों की अवधि एक से 12 हफ्ते है। इनमें से कई काेर्स ऐसे हैं, जिनकी आम दिनाें में फीस 2000 से ढाई लाख रुपए तक हाेती है। ये कोर्स भी कोई भी आसानी एक्सेस  करके कर सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की एंरोलमेंट फीस नहीं देनी होगी।

नहीं होगी योग्यता की जरूरत 
हार्वर्ड के इन काेर्स के लिए किसी विशेष याेग्यता का काेई पैमाना नहीं रखा गया है। आपको बस अपना पसंदीदा या विशेषज्ञता वाला विषय चुनना है।

ये हैं विषय
प्रोग्रामिंग, मानविकी, सोशल साइंस, डेटा साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, आर्ट एंड डिजाइन, एजुकेशनल एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, गणित, विज्ञान और बिजनेस।

कई काेर्स राेजमर्रा के जीवन से जुड़े
मेकेनिकल वेंटिलेशन फाॅर काेविड-19
एंटरप्रैन्याेरशिप इन इमर्जिंग इकाॅनोमी
हिंदुइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स
बैक पेन:फाइंडिंग साॅल्यूशनंस फाॅर याेर एिकंग बैक
कंट्राेलिंग याेर ब्लड प्रेशर
शेक्सपीयर्स मर्चेंट ऑफ वेनिस : शीलाॅक
शेक्सपीयर्स हेमलेट : द घाेस्ट
ऑर्किटेक्चरल इमेजिनेशन
इम्प्रूविंग ग्लोबल हेल्थ

ऐसे ले सकते हैं दाखिला
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट online-learning.harvard.edu/ पर जाएं। पसंद का काेर्स चुनें। हर काेर्स के साथ संक्षिप्त विवरण, अवधि और शुरू होने की तारीख दी गई है।
फॉर्म भरें। इसमें नाम, ईमेल आईडी, देश का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड भरकर अकाउंट बनाना हाेगा।
ईमेल पर आई लिंक काे एक्टिवेट करें। काेर्स से जुड़ी सामग्री और वीडियाे लाॅगइन पर आने लगेंगे ।
आप काेर्स की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं और अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News