Happy Mother’s Day 2020: लॉकडाउन में छोटी-छोटी चीज़ें करके आज के दिन को ऐसे बनाएं खास

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 12:04 PM (IST)

 कहते है-
"आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो 
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो 
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं 
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!! "

देशभर में हर साल मई के महीने में मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 10 मई को यानि आज के दिन माताओं के लिए सेलीब्रेट किया जाएगा। इस दिन मातृत्व, मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का जश्न मनाता है। लेकिन इस साल मदर्स डे कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में काफी अलग होने वाला है।  कहते है मांओं की हिम्मत का भी जवाब नहीं जो खुद कांटों का दर्द सहकर अपने बच्चों की राह में नरम फूल बिछा रही हैं वह कभी भी हार नहीं मानती और अपने बच्चे की दुनिया को उतना ही खूबसूरत बनाने की कोशिश की जैसी किसी भी दूसरे बच्चे की होती है। 

Mother's Day 2020 - Date, History & Celebration in India

हमारी ज़िंदगी का हर दिन मां की देन है। ऐसे में मां को याद करने के लिए किसी ख़ास दिन की ज़रूरत नहीं है। फिर भी एक दिन है, मदर्स डे यानी मांओं का दिन आज लोग मदर्स डे मना रहे हैं। किसी ने कहा है - " मां बस मां है. मां एक शब्द नहीं. इसकी कोई परिभाषा नहीं. कोई व्याख्या नहीं.''

mother' s day

लॉकडाउन में मदर्स डे ऐसे करें सेलीब्रेट

 Mother's Day

केक बनाएं
मदर्स डे पर अगर आप इस पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप केक बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लॉकडाउन में आप बाजार से केक खरीदकर बिल्कुल न लाएं, घर में खुद से अपनी मां के लिए केक बनाएं और अपनी भावनाओं का इजहार करें।  

चॉकलेट के साथ दें एक प्यार भरा कार्ड
इस दिन आप अपनी मां को एक चॉकलेट के साथ एक प्यार भरा कार्ड भी दे सकते हैं। इस कार्ड को भी खुद बनाएं और इसमें आप अपनी मां के लिए कुछ लाइनें और कविताएं लिख सकते हैं। 

Mother's Day 2020 Wishes

स्पेशल वीडियो बनाएं
अगर आपको ये दिन मां के लिए बेहद खास बनाना  है, तो पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ को मिलाकर एक स्पेशल वीडियो बनाएं। इसमें आप उनके दोस्तों या रिश्तेदारों का स्पेशल मैसेज भी जोड़ "सकते हैं।

ये है कुछ खास मैसेज 

mother day

"मां की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, 
मां की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, 
ख़ुदा ने रख दी हो जिसके कदमों में जन्नत, 
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा"

"मां तो जन्नत का फूल है, 
प्यार करना उसका उसूल है, 
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, 
मां की हर दुआ कबूल है, 
मां को दुखी करना मानव तेरी भूल है, 
मां के चरणों में स्वर्ग की धूल है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News