DU में जल्द शुरु होगा Happiness Classes, टॉपर को मिलेगा विदेश जाने का मौका

Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्‍कूलों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हैप्पीनेस क्लासेज का कोर्स शुरू होने जा रहा है। बता दें कि डीयू (DU) ने पहला हैप्‍पीनेस सटिफिर्केट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स के जरिये स्टूडेंट्स को तनाव से लड़ने और उससे आगे बढ़ना सिखाया जाता है। यह सटिफिर्केट कोर्स 6 महीने का होगा।

ये कोर्स देशबंधु इवनिंग कॉलेज में शुरू किया जाएगा। इसके तहत पहले बैच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल 45 स्‍टूडेंट्स को सेलेक्‍ट किया गया है। इस प्रोगाम की कोआर्डिनेटर निधि माथुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि स्‍टूडेंट्स में बढ़ रहे स्‍ट्रेस लेवल की वजह से इस तरह के कोर्स को डिजाइन किया गया है, इससे स्‍टूडेंट्स को कुछ वक्‍त के लिए ही सही तनाव से दूर रखा जा सके। इस कोर्स में जो स्‍टूडेंट्स टॉप करेंगे, उनको यूरोप और आस्‍ट्रेलिया जाने का मौका मिलेगा, वे यहां आगे की ट्रेनिंग करेंगे। 40 बच्‍चों में से 4 को ये मौका दिया जाएगा।
 

Riya bawa

Advertising