अगले सप्ताह से शुरू होगी सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास : सिसोदिया

Friday, Jul 13, 2018 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से अपने स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठवीं के स्कूलों के लिए शुरू किये गए ‘‘ हैपीनेस पाठ्यक्रम ’’के तहत कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी। सिसोदिया ने यहां शिक्षकों के एक अनुकूलन कार्यक्रम में कहा कि इन कक्षाओं में दिल्ली सरकार के स्कूलों के अनुमानत : 9 -10 लाख छात्रों को पढ़ाया जाएगा। सरकार प्राथमिक स्कूल संचालित करने वाले नगर निगमों के साथ भी बातचीत कर रही है कि वे भी ये कक्षाएं संचालित करें।  

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘हैपीनेस पाठ्क्रम वाली कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी। हम नगर निगमों से भी बातचीत कर रहे हैं। यदि निगम स्कूलों के छात्रों को भी जोड़ दिया गया तो हैपीनेस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों की संख्या बढ़कर 15 से 16 लाख हो जाएगी। ’’उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि इन कक्षाओं से आधुनिक समय की समस्याओं जैसे आतंकवाद , भ्रष्टाचार और प्रदूषण का हल आएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि दिल्ली सरकार के अभिनव प्रयासों को किसी समय पूरे देश में अपनाया जाएगा।      

bharti

Advertising