GUJCET 2020- गुजरात बोर्ड ने फिर से बदली परीक्षा की तिथि, जानिए अब कब होगा एग्जाम
punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड गांधीनगर की ओर से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की नई तारीख जारी कर दी है। इस साल GUJCET एग्जाम 2020, 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की नई तारीख चेक कर सकते है।
गुजरात बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में एंट्रेंस टेस्ट की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस बार गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
एेसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org और gujcet.gseb.org पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
30 जुलाई को हुआ था स्थगित
बता दें कि पहले यह एंट्रेंस टेस्ट 30 जुलाई को होने वाला था लेकिन इसे कोरोनावायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने पहले ये एग्जाम 22 अगस्त को आयोजित करने के लिए कहा था, लेकिन अब ये एग्जाम 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस साल GUJCET के लिए करीब 1,25,789 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है।
क्या है GUJCET
--GUJCET एंट्रेंस टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें 1 नंबर के लिए मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाते हैं।
--इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। एग्जाम से हर सब्जेक्ट जैसे- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी से 40 सवाल पूछे जाते हैं, प्रत्येक सवाल 1 नंबर के लिए होता है।