GSEB ने GUJCET परीक्षा का एडमिट कार्ड क‍िया जारी, लिंक से करें डाउनलोड

Friday, Aug 14, 2020 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जीयूजेसीईटी) 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा 24 अगस्‍त को आयोजित होने वाली है। हर साल GUJCET परीक्षा का आयोजन गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, GSEB करता है।

इस परीक्षा के जरिये राज्‍य के विभिन्‍न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है। बता दें कि इस बार कोरोना वायरस के कारण परीक्षा के आयोजन में देरी हुई है। बोर्ड ने इससे पहले ही घोषणा की थी कि गुजरात सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख के दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। जीयूजेसीईटी परीक्षा के जरिये गुजरात में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी और फार्मेसी कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है। ये एग्जाम विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिये प्रवेश परीक्षा है। हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठते हैं, इस साल लगभग 1.25 लाख उम्मीदवार यह परीक्षा दे रहे हैं।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising