गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें।
पद का नाम: क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट
कुल खाली पद: कुल 2221 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा पास किया हो।
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम सीमा 18 और अधिकतम सीमा 33 वर्ष रखी गई है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन की विधि: ऑनलाइन।
अंतिम तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2018 है।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://gsssb.gujarat.gov.in/ पर जाएं और विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करें। साथ ही उस पर दी गई महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसके प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2018 को या उससे पहले आवेदन करें।