गुजरात: कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए 18 फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 07:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: गुजरात में 18 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। हालांकि, छात्रों को कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं होगा और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई चालू रहेगी।

शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि सभी बोर्ड के स्कूलों की कक्षाओं में कोविड-19 के दिशा निर्देशों और नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट गए हैं और छात्रों के दूरगामी हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

राव ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्कूल, मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं होगा और जो छात्र कक्षा में आना चाहते हैं उन्हें अपने माता पिता से सहमति लेनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News