गुजरात: सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों में टीचर असिस्टेंट के 6616 पदों पर भर्ती की घोषणा की

Thursday, Jan 14, 2021 - 12:36 PM (IST)

नेशनकल डेस्क: गुजरात सरकार राज्य के गैर सरकारी अनुदानित कॉलेजों में 927 अध्यापक सहायकों और गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 5700 शिक्षा सहायकों की भर्ती करेगी। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने आज यह जानकारी दी।

20 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन
उन्होंने बताया कि राज्य के गैर सरकारी अनुदानित कॉलेजों में केंद्रीकृत तरीके से 44 विषयों के लिए 927 अध्यापक सहायकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 20 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी rashguz.dot.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 

उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कुल 5700 शिक्षा सहायकों की भर्ती
श्री चूड़ास्मा ने कहा कि इसके साथ ही राज्य के गैर सरकारी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में कुल 5700 शिक्षा सहायकों की भर्ती राज्य सरकार करेगी। इनमे नए गैर सरकारी अनुदानित उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 3382 और नए गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में 2307 शिक्षा सहायकों की नियुक्ति की जाएगी।       

जानें किन-किन विषयों में होगी भर्ती
शिक्षा मंत्री ने राज्य के गैर सरकारी अनुदानित उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में होने वाली 3382 शिक्षा सहायकों की भर्ती का ब्यौरा देते हुए कहा कि इसके अंतर्गत अंग्रेजी विषय के लिए 624, लेखाकर्म और वाणिज्य विषय के लिए 446, समाजशास्त्र विषय के लिए 334, अर्थशास्त्र विषय के लिए 276, गुजराती विषय के लिए 254 तथा अन्य विषयों के शिक्षा सहायकों की भर्ती की जाएगी। उसी तरह गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान विषय के लिए 1037, अंग्रेजी विषय के लिए 442, सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 289, गुजराती विषय के लिए 234 तथा अन्य विषयों समेत कुल 2307 शिक्षा सहायकों की भर्ती की जाएगी।

 


 

rajesh kumar

Advertising