मेमोरी लेसन में 1500 छात्र बनाएंगे गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड

Friday, Aug 10, 2018 - 08:55 AM (IST)

जालंधरः छात्रों के मस्तिष्क को प्रशिक्षित करने, उनकी तार्किक और रचनात्मक सोच में सुधार करने के लिए मेन्टा स्किल्स सीटी ग्रुप इंस्टीट्यूशन के सहयोग से भारत में पहला मेमोरी लेसन का आयोजन कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। सीटी ग्रुप के अध्यक्ष चरनजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को बताया कि मेमोरी लेसन का पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड सऊदी अरब में 1300 बच्चों के साथ बनाया गया था। 

उन्होंने बताया कि भारत में यह रिकार्ड पहली बार 1500 बच्चों के साथ 11 अगस्त को इंस्टीट्यूट के कैंपस में बनाया जाएगा। यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के निर्वाचनकर्ता विवेक की निगरानी में होगा। चन्नी ने बताया कि ब्रेनीवुड, टैक्सवे और इंस्टीट्यूशनल पार्टनर सीटी ग्रुप के सहयोग से होने वाले आयोजन में 1500 से अधिक छात्र, शिक्षकों के प्रिंसीपल समेत 100 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

Sonia Goswami

Advertising