अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन रहा खराब: बोर्ड

Wednesday, Mar 06, 2019 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली उच्च न्यायालय को जानकारी दी है कि सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में खाली पदों को भरने के लिए कराई गई परीक्षा में अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) का प्रदर्शन ‘‘खराब’’ रहा है।   बोर्ड ने कहा कि परीक्षा में बैठे 21,135 अतिथि शिक्षकों में से 16,383 उम्मीदवार ‘‘न्यूनतम उत्तीर्ण अंक भी प्राप्त करने में नाकाम रहे।’’      

बोर्ड ने एक एनजीओ द्वारा दायर अवमानना याचिका पर दिये हलफनामे में कहा कि वह 2019-20 के अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) को नियमित शिक्षक देने का पूरा प्रयास कर रहा है।  बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा, ‘‘खाली पद भरने के लिए आयोजित परीक्षा में डीओई में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन खराब पाया गया।’’     

 हलफनामे में कहा गया, ‘‘विभिन्न पद कोड की परीक्षा में बैठने वाले 21135 अतिथि शिक्षकों में से 16383 उम्मीदवार न्यूनतम उत्तीण अंक भी पाने में नाकाम रहे।’’ बोर्ड ने कहा कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अब फैसला डीओई को करना है कि वह अतिथि शिक्षकों को सेवा में जारी रखना चाहता है या नहीं, खासकर उन शिक्षकों को जो परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक तक हासिल नहीं कर पाए।  इस मामले में न्यायमूर्ति विनोद गोयल की अदालत में 29 मार्च को सुनवाई होगी।

pooja

Advertising