गेस्‍ट टीचर्स को नहीं मिलेगा एक्‍सटेंशन, पढ़ें खबर

Sunday, Dec 25, 2016 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्‍ली सरकार और गेस्‍ट टीचर्स के बीच बढ़ती तनातनी का असर अब गेस्‍ट टीचर्स के एक्‍सटेंशन पर पड़ेगा। दरअसल केजरीवाल सरकार ने यह साफ़ कर दिया है की अभी जो गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे है, 2017 में उन्हें एक्सटेंशन्स नहीं दिया जाएगा।

जानकारी के् मुताबिक अगले साल जुलाई से नई भर्तियां की जाएंगी। इससे अब साफ़ है की वर्तमान गेस्ट टीचर्स अब जुलाई तक ही पढ़ा पाएंगे। जबकि आगे होने वाली भर्तियां भी 10 महीने के लिए ही की जाएंगी। और केवल वही लोग अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने CTET पास किया हो। गौरतलब है कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में अभी करीबन 2 हजार ऐसे गेस्‍ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं जिन्‍होंने CTET पास नहीं किया है। बुधवार को दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम के बाहर गेस्‍ट टीचर्स ने जो हंगामा किया था, उसके बाद ही सरकार का यह फैसला आया है। बता दें कि दिल्‍ली के स्‍कूलों में करीब 17 हजार गेस्‍ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं, जो मई 2017 तक के लिए अनुबंधित हैं। हालांकि ये टीचर्स इस फैसले का विरोध कर रहे है, और अपनी नौकरी परमानेंट करने की मांग कर रहे है।


 

Advertising