वोकेशनल कोर्स से मिलेगी जॉब मिलने की गारंटी

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली : बोर्ड रिजल्ट आने शुरु हो गए है। आप में से कुछ लोगों का बोर्ड रिजल्ट आ गया होगा और कुछ अभी भी परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे है। एेसे में स्टूडेंट्स के एक बात का सबसे ज्यादा डर लगा रहता है। वो ये है कि वे क्या करें, कौन से कोर्स में एडमिशन लें ताकि आगे चल कर करियर बनाने के साथ पैसा भी कमा सकें। 

1.वेब डिजाइनिंग: वे स्टूडेंट जो क्रिएटिव हैं उनके लिए यह कोर्स परफेक्ट है। यह कोर्स कई प्राइवेट इंस्टीच्यूट्स में उपलब्ध है। 

2. होटल मैनेजमेंट:  स्टूडेंट जिन्हें खाना बनाने और सर्व करने में दिलचस्पी हो। ऐसे स्टूडेंट हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट के फील्ड में भी जा सकते हैं। कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म का कोर्स इसमें कराते हैं।

3. टूरिज्म: भारत में यह फील्ड तेजी से उभर रहा है और यह इंडस्ट्री का रूप भी ले चुका है। आप इसमें डिप्लोमा और डिग्री कोर्स दोनों कर सकते हैं। यहां आपको टूरिस्ट गाइड से लेकर पूरे टूर को अरेंज करने का काम मिल सकता है।

डिप्लोमा

-टेलिकम्यूनिकेशन
-कंप्यूटर साइंस
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 
-इवेंट मैनेजमेंट 
-केटरिंग मैनेजमेंट 
-फूड प्रि‍जरवेशन


सर्टिफिकेट कोर्स

-ब्यूटी कल्चर
-हेयर डिजाइन 
-हाउसकीपिंग
-क्लिनिकिल न्यूट्रिशन
-कॉरपोरेट कम्युनिकेशन
-ऑफिस मैनेजमेंट
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News