GSEB 12th Result: 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों के परिणाम घोषित, 71.34 फीसदी स्टूडेंट हुए पास

Sunday, May 17, 2020 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा कर दी है। एचएससी साइंस की परीक्षा में कुल 71.34 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. इसमें लड़कियों की तुलना में लड़कों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा. कुल 71.69 लड़के पास हुए जबकि 70.85 लड़कियां परीक्षा को पास कर पाईं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। बता दें, कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इस बार परिणाम जारी करने में देर हो गई है। इस बार परीक्षा में 1.43 लाख छात्रों हिस्सा लिया था। 

गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल-मध्य में फिर से शुरू कर दी गई थी,लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था. राज्य बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा दोनों के लिए परिणाम मई-अंत तक जारी करने की घोषणा की थी. परीक्षा का आयोजन 5 से 21 मार्च के बीच किया गया था। इस साल, गुजरात बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6 लाख कक्षा 12 बोर्ड के लिए उपस्थित हुए। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट gseb.org  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising