GSEB SSC Result 2020: 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 60.64% स्टूडेंट्स हुए सफल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा रिजल्ट की ओर निगाहें जमाए बैठे लाखों छात्रों का इंतजार भी आज खत्म हो गया। दसवीं के एग्जाम में कुल 60.64 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते है। कुछ दिन पहले ही गुजरात बोर्ड ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए थे। 

 ये है पूरी रिजल्ट सूची 
- दसवीं के नतीजों में कुल 291 स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.
- वहीं 174 स्कूल ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट 0 प्रतिशत रहा.
- इंग्लिश मीडियम स्कूलों का पास प्रतिशत 86.75 फीसदी रहा.
- हिंदी मीडियम स्कूलों ने 63.94 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया.
- गुजराती मीडियम स्कूलों का प्रतिशत 57.54 फीसदी रहा.
- राज्य में 1671 स्टूडेंट्स को ए ग्रेड मिला है.
- 74.66 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सूरत जिले ने टॉप किया.
- 66.02 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि 56.53 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए.
- 792942 स्टूडेंट्स में से 480845 स्टूडेंट्स मार्कशीट के योग्य
- इस साल करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था.

 Board exams

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था। गुजरात बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 के मध्य और 12वीं की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 21 मार्च 2020 के बीच कराई थी. इस साल 10.8 लाख छात्र-छात्राओं ने गुजराब बोर्ड की दसवीं क्लास का एग्जाम दिया था। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.gseb.org  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News