मुंबई में इस पोस्ट पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से छूट न जाए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने मुंबई में बस ड्राइवर के कुल 961 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते है।
वेबसाइट- www.bestundertaking.com
पोस्ट- बस ड्राइवर
कुल- 961 पद
शैणक्षिक योग्यता- 7वीं पास, हैवी मोटर वीईकल के लिए मोटर ड्राइविंग लाइसेंस, 6 माह का हैवी मोटर वीईकल ड्राइविंग एक्सपीरियंस हो।
फिजिकल स्टैंडर्ड - कद- 156-182 सेमी
वजन- 42 किग्रा से अधिक
एेज- 21 से 38
सैलरी-14200 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रॉसेस- ड्राइविंग टेस्ट के अाधार पर
ड्राइविंग टेस्ट सेंटर- ट्रैफिक ट्रेनिंग सेंटर, जनरल अरुणकुमार वैद्य मार्ग, दिंदोशी बस डिपो के पास, दिंदोशी, गोरेगांव (ईस्ट), मुंबई-400063
अप्लीकेशन फीस - 300 रुपए, रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए 150 रुपए। पेमेंट डाउनलोडेड फीस चालान से एसबीआई ब्रांच में अथवा इंटरनेट बैंकिंग/इंटरनेट डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई - इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलो करें। ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से फीस डिपॉजिट करें।
अप्लीकेशन लास्ट डेट- 13 दिसंबर
फीस सबमिशन की लास्ट डेट - 14 दिसंबर