करियर को नई रफ्तार देने के लिए ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है ये कोर्स

Monday, Nov 20, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली : ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को अक्सर इस बात की चिंता सताने लगती है कि उच्च शिक्षा के लिए वो कौन सा कोर्स करें, जो उनके करियर को नई दिशा दे सके, लेकिन उन्हे ग्रेजुएशन के बाद होने वाले कोर्सेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। लेकिन, अब छात्रों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि बीए, बीकॉम और बीएससी के बाद के कुछ हॉट कोर्सेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो करियर के चुनाव में मददगार साबित हो सकती है।

बी ए के बाद क्या करें ?
आपने जिन विषयों में बीए ग्रेजुएशन किया है उनमें से किसी एक विषय में एमए कर सकते हैं। इसके अलावा बीएड, एमबीए, लॉ, हॉटेल मैनेजमेंट या टूरिज्म मैनेजमेंट जैसे डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं।
वहीं आप फिल्‍म मेकिंग,  मास कम्‍यूनिकेशन, एनिमेशन, फैशन, हेयर स्‍टाइलिस्‍ट, ब्‍यूटीशियन, पीजीडीसीए जैसे डिप्‍लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ आर्ट्‍स के बाद अंग्रेजी साहित्य,  दर्शन शास्त्र,  भूगोल,  अर्थशास्त्र,  समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान,  मनोविज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन करके बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
बीए करने के बाद एमए साइकोलॉजी कर साइकोलॉजिस्ट बना जा सकता है। मेडिकल और हेल्थ केयर क्षेत्र में साइकोलॉजिस्ट की बहुत मांग है।
फाइन आर्ट क्रिएटिव फिल्ड की चाहत रखने वाले युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। पेंटिंग या स्कल्पचर्स में रुचि रखने वाले युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
ऑर्कोलॉजी के कोर्स भी कई अच्‍छी यूनिवर्सिटीज करवाती हैं। एम इन ऑर्कोलॉजी भी करियर का अच्छा विकल्प हो सकता है।
सिविल सर्विसेस, जर्नलिज्म, फॉरेन लैंग्वेज, अनुवादक (हिंदी-इंग्लिश ट्रांसलेटर्स), लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस के कोर्सेस भी कर सकते हैं।

बी कॉम के बाद क्या करें ?
बीकॉम के बाद आपको वही कोर्स करना चाहिए जिसमें आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। अगर कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपको एमबीए करना चाहिए। 
अगर स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो बीकॉम के बाद आप बीएड कर सकते हैं। 
बीकॉम के बाद अगर आप एमकॉम, एमफिल, पीएचडी कर लेते हैं और साथ ही नेट (NET) क्वालिफाई कर लेते हैं। तो आप बतौर लेक्चरर नियुक्त हो सकते हैं।
आप इनकम टैक्स ऑफिसर, सीएस, सीए, आईसीडब्लूए, कॉस्ट एकाउंट जैसे कोर्सेस भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक पीओ, डिफेंस और रेलवे में नौकरी के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं। 
कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कम्प्यूटर साइंस, फॉरेन ट्रेड, इंश्योरेंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन आदि में ग्रेजुएशन करने के बाद इनमें पोस्ट ग्रेजुएशन कर शानदार करियर बना सकते हैं।

बी एस सी के बाद क्या करें ?
बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अनेक विकल्पों में से कोई कोर्स चुन सकते हैं या फिर सीधे किसी जॉब में लगकर अपने अनुभव और प्रतिभा के बल पर आगे जा सकते हैं।
दरअसल, बीएससी मात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी तक सीमित नहीं है।अनेक अप्लाइड साइंस सब्जेक्ट्स में भी आप बीएससी करके अपने करियर की राह आसान कर सकते हैं।
अगर आप बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं,  तो भी यह जरूरी नहीं कि आप एमएससी ही करें। आप एमबीए करके मैनेजमेंट के क्षेत्र में, एमसीए करके आईटी के क्षेत्र में या फिर बीएड करके एजुकेशन के क्षेत्र में जा सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप चाहें, तो कोई स्किल-बेस्ड शॉर्ट-टर्म टेक्निकल कोर्स भी कर सकते हैं, जैसे एसएपी,  जावा, एसक्यूएल, फाइनेंशियल अकाउंटिंग।

Advertising