इस विभाग में निकली है 200 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

Monday, Jul 16, 2018 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली : गुजरात लोक सेवा आयोग ने डायरेक्टर, ऑफिसर, इंजीनियर एवं अन्य विभिन्न 294 पदों  पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेगन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।    
शैक्षिक योग्यता 
स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + गुजराती / हिंदी भाषा का ज्ञान
पद विवरण
डिप्टी डायरेक्टर
इंस्पेक्टिंग ऑफिसर 
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल 
प्रोग्राम ऑफिसर
गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास-1, गुजरात सिविल सर्विसेस क्लास-1 एंड क्लास-2 एंड गुजरात म्युनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास-2  
एनालिटिकल केमिस्ट
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - मैकेनिकल 
इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि  
31 जुलाई 2018 
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु  21-42 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
डिप्टी डायरेक्टर- 15,600-39,100 /- रुपये
इंस्पेक्टिंग ऑफिसर - 67,700-2,08,700 /- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल - 44,900-1,42,400 /- रुपये
प्रोग्राम ऑफिसर- 15,600-39,100 /- रुपये
गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास-1, गुजरात सिविल सर्विसेस क्लास-1 एंड क्लास-2 एंड गुजरात म्युनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास-2  - 56,100-1,77,500 / 44,900-1,42,400 /- रुपये
एनालिटिकल केमिस्ट - 9,300-34,800 /- रुपये
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - मैकेनिकल  - 67,700-2,08,700 /- रुपये
इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर - 44,900-1,42,400 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के जरिए 31 जुलाई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 

bharti

Advertising