गोवा लोक सेवा आयोग में होनी भर्तियां, मिलेगी 67000 सैलरी

Sunday, May 13, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली : गोवा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर एवं प्रिंसिपल के 2 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लए अप्लाई कर सकते है।शैक्षिक योग्यता 
मेडिकल डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री + 3-15 साल का एक्सपीरियंस + कोंकणी भाषा का ज्ञान
पद विवरण
लेक्चरर 
प्रिंसिपल 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
25 मई 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
लेक्चरर - 15,600-39,100 /- रुपये
प्रिंसिपल- 37,400-67,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 25 मई 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 

bharti

Advertising