गुजरात लोक सेवा आयोग में होनी है भर्तियां, मिलेगी 1,42000 सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली : गुजरात लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर, एडवाइजर, मैनेजर एवं अन्य विभिन्न 101 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए आवेदन कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री + गुजराती / हिंदी भाषा का ज्ञान 

पद विवरण
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल
जियोलॉजिस्ट
जॉइंट टेक्निकल एडवाइजर 
टेक्निकल एडवाइजर - कैमिकल
प्रोजेक्ट मैनेजर 
सोशल वेलफेयर ऑफिसर  
टाउन प्लानर 
असिस्टेंट डायरेक्टर, हॉर्टिकल्चर / सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट  
असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ लीगल मैट्रोलॉजी एंड असिस्टेंट कंज्यूमर अफेयर्स ऑफिसर 
जॉइंट चैरिटी कमिश्नर 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
3 अक्तूबर 2017 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 35 - 47  साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 

सैलरी 
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल- 44,900-1,42,400 /- रुपये
जियोलॉजिस्ट - 53,100-1,67,800 /- रुपये
जॉइंट टेक्निकल एडवाइजर - 15,600-39,100 /- रुपये 
टेक्निकल एडवाइजर - कैमिकल- 37,400-67,000 /- रुपये
प्रोजेक्ट मैनेजर - 56,100-1,77,500 /- रुपये
सोशल वेलफेयर ऑफिसर  - 9,300-34,800 /- रुपये 
टाउन प्लानर - 15,600-39,100 /- रुपये 
असिस्टेंट डायरेक्टर, हॉर्टिकल्चर / सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट  - 9,300-34,800 /- रुपये 
असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ लीगल मैट्रोलॉजी एंड असिस्टेंट कंज्यूमर अफेयर्स ऑफिसर - 44,900-1,42,400 /- रुपये
जॉइंट चैरिटी कमिश्नर - 78,800-2,09,200 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  ऑफीशियल वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 3 अक्तूबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News