12वीं पास सिर्फ ये फॉर्म भरे सरकार हर माह डालेगी आपके खाते में पैसा

Tuesday, May 09, 2017 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली: हमारे देश में बेरोजगारों की कोई कमी नहीं है। बहुत सारे एेसे लोग हैं जिन्हें पढ़े लिखे होने के बाद भी कोई काम नहीं मिल पाता। भारत में बेरोजगारों को उपेक्षा की नजर से देखा जाता है। लेकिन अापकी परेशानी अब दूर होने वाली हैं क्योंकि12वीं पास युवाओं के लिए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। 12वीं पास यवा जो बेरोजगार हैं सरकार उनके खाते में अब हर माह पैसा जमा करवाएगी। अगर अाप भी बेरोजगार हैं तो देर न करें और आज ही ये फॉर्म भर लें। दरअसल, हजारों युवाओं ने ये फॉर्म भर लिया है मगर जिन्होंने अभी तक ये फॉर्म  नहीं भरा वे तुरंत इसे भर लें। आप तुरंत ही अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर ये फॉर्म मांग सकते हैं। इसके अलावा अब इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। इसके लिए श्रम एवं रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन किया जा सकता है।

क्या हैं बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदक की आयु
इसके लिए वही युवा पात्र होंगे जो 1 साल पहले से किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। जिन युवाओं ने कुछ माह पहले ही पंजीकरण करवाया है उन्हें यह भत्ता पंजीकरण की एक साल की अवधि के बाद मिलेगा। पात्र बेरोजगार युवा की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए तथा वह किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 12वीं की परीक्षा पास हो। बताया जा रहा है कि  सभी पात्र युवाओं को 1,000 रुपए प्रतिमाह की दर से 2 वर्ष तक यह भत्ता दिया जाएगा लेकिन दिव्यांग श्रेणी के युवाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह की दर से यह भत्ता दिया जाएगा। यह ध्यान रखें कि जिन्हें कौशल विकास भत्ता मिल चुका है, वे इसके हकदार नहीं होंगे। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदक की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भत्ता लगातार दो साल तक दिया जाएगा। महिला हो या पुरुष सब पात्र युवाओं को ये भत्ता मिलेगा।

Advertising