ओडिशा सरकार ने कहा, कक्षाओं में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग करें शिक्षक

Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली : ओडिशा के गंजम जिले में कक्षाएं जल्द ही ‘स्पीकिंग क्लासेस’ में तब्दील हो जायेगी क्योंकि सरकार चाहती है कि शिक्षण अधिगम सामग्री (टीचिंग र्लिनंग एड) का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये।   गंजम के जिला कलेक्टर विजय अमृत कुलांगे ने सभी प्रधान अध्यापकों और प्रधान अध्यापिकाओं को निर्देश दिया है कि अध्यापन के दौरान शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का अधिक से अधिक उपयोग किया जाये।  

कलेक्टर ने अपने पत्र में कहा कि कोई भी शिक्षक बिना टीएलएम के पढ़ाता पाया जाता है तो उसे कर्तव्य की उपेक्षा के तौर पर देखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पाठ को समझाने में टीएलएम महत्वपूर्ण होता है। यह किसी धारणा को छात्रों को समझाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अधिकतर स्कूलों से टीएलएम गायब है और पाठ्यपुस्तकों से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।    

bharti

Advertising