हरियाणा सरकार ने निकाली हजारों नौकरियां, वेतन 35000 से एक लाख तक, ऐसे करें अपलाई

Friday, Aug 11, 2017 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के समय में नौकरी मिलना कोई आसान काम नहीं है। भारत में बहुत सारे ऐसे युवा है जो उच्च शिक्षा के बाद भी नौकरी ना मिलने के कारण बेरोजगार है। ऐसे ही युवाओं के लिए हरियाणा सरकार ने हजारों नौकरियां निकाली हैं। इसके लिए आपको इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा। सिलेक्शन होने पर आप 35000 से एक लाख तक सैलरी पा सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट http://hssc.gov.in  के होमपेज पर जाएं। इसके बाद क्लिक हेयर फॉर न्यू डिटेल्स पर जाएं। ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच कर भेजें। 

क्या है आवेदन की प्रक्रिया
हरियाणा सरकार की और से निकाले गए आवेदनों के अनुसार अगर कोई उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से है तो उसे पहले सामान्य श्रेणी का कॉलम भरना होगा, इसके बाद उसे सामान्य श्रेणी के दायरे में आने वाली जातियों के बारे में बताना होगा। अगर कोई अभ्यार्थी जाति का कॉलम खाली छोड़ देता है तो आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी और संबंधित बेरोजगार आवेदन करने से वंचित रह जाएगा। 

Advertising