10वीं पास के लिए बिहार में सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार तक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 10:12 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा सचिवालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी के साथ ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पदों के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
कुल पद - 166
पदों का विवरण - चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता - पदानुसार अलग- अलग निर्धारित।
आयु सीमा - 18-37 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन शुल्क - GEN / OBC वर्ग के लिए 100 रुपए, बिहार राज्य के SC/ ST वर्ग के लिए 25 रुपए व महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2018