10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, ऐसे होगा सलेक्शन

Monday, May 28, 2018 - 01:04 PM (IST)

 

नई दिल्ली  भारतीय डाक सेवा (India Postal Service) में पदों के लिए नोटिफिकेशन निकला है। 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक पदों पर चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पोस्ट-ऑफिस में की जाएगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद का विवरण

कुल 2286 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में ओबीसी के लिए 536, एससी के लिए 242, एसटी के लिए 187 और अनारक्षित वर्ग के लिए 100 पद आरक्षित हैं।

योग्यता

इस भर्ती में किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

भर्ती में 18 साल से 40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए निशुल्क।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

4 जून 2018


कैसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे होगा सलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
 

pooja

Advertising