सरकार दे रही है आईटी प्रोफेशनल्स को जॉब का मौका, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्ली : आज कल हर फील्ड में जॉब पाना मुश्किल हो गया है  और बहुत सारे लोग एेसे है जो सरकारी नौकरी की तालाश में अपनी आधी ले ज्यादा जिंदगी बिता देते है। अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है फाइनेंस मिनिस्ट्री बिग डाटा आर्किटेक्चर के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की नियुक्ति करने जा रहा है। मिनिस्ट्री पब्लिक एक्सपेंडिचर की निगरानी और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए बिग डाटा आर्किटेक्चर डेवलप करेगा। इसके लिए मिनिस्ट्री ने 120 सीनियर आईटी प्रोफेशनल्स को हायर करने का फैसला किया है।

क्या होगा आईटी प्रोफेशनल्स का काम?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रोफेशनल्स को एडवांस्ड डाटा टेक्निक्स, बिजटॉक डेवपल करने, वेब डिजाइनिंग, टेक्निकल सपोर्ट और टेक्निकल डॉक्यूमेंटेशन अपडेट करने के क्षेत्र में लीडरशिप रोल निभाना होगा। यह हायरिंग कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर होगी।

पीएफएमएस को मजबूत करना मकसद
फाइनेंस मिनिस्ट्री के इस कदम का उद्देश्य सरकार के फ्लैगशिप पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) को मजबूत करना है। पीएफएमएस ऑनलाइन फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन्फार्मेशन के लिए एक वेब आधारित अप्लीकेशन है। यह मिनिस्ट्री से रिलीज फंड और खर्चे की रीयल टाइम रिपोर्टिंग ट्रैजरी और बैंक इंटरफेस के जरिए ट्रैक करता है। इस हायरिंग का मकसद सरकारी खर्चों में ट्रांसपरेंसी लाना, वेलफेयर स्कीम्स को तेजी से लागू कराना और लिकेज को रोकना है

एजेंसियों से मंगाई बोली
फाइनेंस मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने प्रोफेशनल्स के रिक्रूटमेंट के लिए एजेंसियों से बोली मंगाई है। यह नियुक्ति शुरुआत में दो साल के लिए होगी। बजट 2017-18 में सरकार ने पीएफएमएस के सुधार के लिए 300 करोड़ रुपए निर्धारित किए थे। पीएफएमएस केंद्र और राज्य सरकारों के फाइनेंशियल नेटवर्क्स को लिंक करेगा और सरकारी योजनाओं के लागू करने के सभी स्तर पर खर्चों की रीयल टाइम रिपोर्टिंग करेगा। 

मोबाइल ऐप डेवलप करने का प्लान
पीएफएमएस के तहत एक मोबाइल ऐप डेवलप करने का प्लान है। यह ऐप नागरिकों को सूचना के विस्तृत प्रसार के लिए लाया जाएगा। पीएफएमएस के तहत अगले फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक कम से कम 90 फीसदी पेंशन अकाउंटिग ऑफिस और 20 फीसदी ड्राइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर्स (डीडीओ) रिसीप्ट और पेमेंट फंक्शंस के लिए कवर होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News