दिव्यांगों के लिए 3500 से अधिक नौकरियां, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 05:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सरकार ने न्यूनतम मानदंड वाले दिव्यांगों की खातिर केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों में 3566 नौकरियां अधिसूचित की हैं। इन पदों को नई श्रेणी की दिव्यांगता वाले लोगों के लिए भी उपयुक्त बताया गया है जिसमें बौनापन ,तेजाब हमले के पीड़ित, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक बीमारी और कई तरह की दिव्यांगता आदि शामिल है।

दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग ने चार जनवरी को केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों में 3566 पदों को न्यूनतम मानदंड वाले दिव्यांगों (40 फीसदी एवं अधिक दिव्यांग) के लिए दिव्यांगजन अधिकार कानून, 2016 के तहत उपयुक्त पाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस अधिसूचना से न्यूनतम मानदंड वाले दिव्यांगों के लिए सरकारी प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इससे पहले 2013 में न्यूनतम मानदंड वाले दिव्यांगों के लिए 2973 उपयुक्त पदों की सूची जारी की गई थी। पूर्व अधिसूचित सूची की तुलना में 593 नए पदों को जोड़ा गया है। दिव्यांगजन अधिकार कानून, 2016 के तहत इन पदों पर भर्ती को उपयुक्‍त पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News