8वीं पास बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जाने किन पोस्ट पर होगी भर्ती

Thursday, Jul 27, 2017 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली : आजकल के युवाओं के लिए ये एक बहुत बड़ा प्रश्न है कि उनको सरकारी नौकरी की तरफ ध्यान देना चाहिए या प्राइवेट नौकरी कर लेनी चाहिए । वैसे अधिकतर युवा सरकारी नौकरी की अपेक्षा रखते है लेकिन सरकारी नौकरी के लिए आजकल Competition इतना बढ़ गया है कि बहुत कम लोगो का चयन हो पाता है। युवाओं के लिए बड़ी समस्या ये भी है जब वो डिग्री पाकर भी अच्छी नौकरी पाने में असक्षम होते है तो उनका रुझान सरकारी नौकरी की तरफ जाता है। बता दें कि कांडला पोर्ट ट्रस्ट (Kandla Port Trust) ने कई पदों पर आवेदन मांगे है।  इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन  कर सकते है।

क्या हैं पोस्ट और पद - 198
फिटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रीशियन, प्रोग्रामिंग सिस्टम और प्रशासनिक सहायक, टर्नर, वायरमैन, वेल्डर

एेज क्या हैं
18 -  28

शैक्षणिक योग्यता - 8वीं

कैसे करें अावेदन -  इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त, 2017 तक इस पते पर the Superintendent Engineer (Mechanical), Room No: 106, First Floor, P& C Building, Kandla Port Trust, New Kandla (Kutch)- 370 210  भेज सकते है।

इतनी मिलेगी सैलरी
 28000

पता - www.kandlaport.gov.in

अंतिम तिथि - 10 अगस्त, 2017

Advertising