अब आयुर्वेद में PG कर सकेंगे ये डॉक्टर

Monday, Jan 09, 2017 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकार देश-विदेश में MBBS डॉक्टरों को आयुर्वेद में 2 साल का पीजी कोर्स कराने की तैयारी में लगी हुई है। आयु‌ष मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) सहमत है। उसने कोर्स का सिलेबस तैयार करने के लिए राय-मशविरा लेने की कवायद शुरू कर दी है। वैसे, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एमबीबीएस डॉक्टर इतनी कम अवधि में आयुर्वेद में महारत हासिल नहीं कर पाएंगे।

चीन इस मामले में सफल प्रयोग कर चुका
जानकारी के मुताबिक चीन इस मामले में सफल प्रयोग कर चुका है। उसने ऐलोपथी के डॉक्टरों को अपनी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों में पीजी कोर्स कराए हैं और ऐसे डॉक्टर देश-विदेश में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। इसी तर्ज पर आयुष मंत्रालय भी चाहता है कि एमबीबीएस डॉक्टर आयुर्वेद में पीजी कोर्स करें और फिर भारत के साथ ही विदेशों में भी आयुर्वेद की प्रैक्टिस करें।


 

Advertising