गूगल दे रहा है आपको जॉब का मौका, जाने क्या है प्रोसेस

Tuesday, Mar 20, 2018 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली : हर प्रोफैशनल की ये इच्छा होती है कि वह गूगल जैसी प्रतिष्ठत कंपनी में काम करें,लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं होता। एेसे में अगर आप भी गूगल में नौकरी पाने क इच्छा रखते है। तो गूगल आपको मौका दे रहा है। गूगल कई लोकेशंस पर ये हायरिंग करेगा। इस बारें में अधिक जानकारी के लिए  आप गूगल की आधिकारिक वेबसाइट careers.google.com पर चेक कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रैजुएट होना जरुरी है जो उम्मीदवार लास्ट सेमिस्टर की पढ़ाई कर रहे है वो भी इनके लिए अप्लाई कर सकते है। आइए जानते है कि कहां पर होनी है भर्तियां 

सेन फ्रांसिस्को:  सीए,ठसीए, यूएसए, माउंटने व्यूछ सीए, यूएसए, सेन ब्रूनो: सीए, यूएसए,  सन्नीवेले: सीए, यूएसए के लिए हैं। गूगल इंजिनियरिंग फर्म के लिए टेक्निकल स्किल के लोगों की हायरिंग कर रहा है। दरअसल गूगल ऐसे इंजीनियरिंग को देख रहा है जिनके पास फ्रैश आइडिया, इंफोर्मेशन रिट्राइवल, डिस्ट्रिब्यटिड कंप्यूटिंग, लार्ज स्कैल सिस्टम डिजाइन, नेटवर्किंग एंड डेटा स्टोरेज जैसे हुनर हों। 

जिम्मेदारियां
डिजाइम, डेवलप, टेस्ट, डिप्लोए, मेंटेन एंड इंप्रूव सॉफ्टवेयर

योग्यता
कंप्यूटर साइंस में बीएस डिग्री, जनरल परपज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट का अनुभव

वेब एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, Unix/Linux environments, मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलप्मेंट, मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, डेवल्पिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम में भी अनुभव हो। 

ये योग्यताएं है जरुरी 
इसके अलावा मास्टर्स, पीएचडी, किसी और टेक्निकल फील्ड में अनुभव
इनमें से किसी एक में अनुभव जावा, सी / सी ++, सी #, ऑब्जेक्टिव सी, पायथन, जावास्क्रिप्ट, या गो, जिसमें एक या अधिक सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग भाषाएं शामिल हैं,
दूसरी कोडिंग लैंग्वेज सीखने की योग्यता 

Punjab Kesari

Advertising