टीचरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा इतना पे-स्केल

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:19 PM (IST)

पटियाला : राज्य सरकार के रमसा के तहत चलाए जा रहे मॉडल स्कूलों में काम कर रहे टीङ्क्षचग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की सैलरी में सरकार ने काफी बढ़ौतरी कर दी है। अब स्टाफ को बढ़ी हुई नई सैलरी मिलेगी। इसके लिए सरकार ने संशोधित पे स्केल की नोटीफिकेशन भी जारी कर दी है। नई सरकार ने स्कूलों के टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को खुश करते हुए सैलरी स्केल में काफी बढ़ौतरी की है। खासकर नॉन-टीचिंग स्टाफ की सैलरी में बड़ा इजाफा हुआ है। क्लर्क व डाटा एंट्री आप्रेटर की मौजूदा सैलरी 5910-20200 प्लस ग्रेड पे 1950 रुपए है। जोकि बढ़कर अब 10300-34800 प्लस ग्रेड पे 3200 रुपए हो गई है।

Advertising