8वीं,10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका,  ग्रुप डी के 706 पदों पर निकली भर्तियां

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 01:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: 8वीं और 10वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ग्रुप डी जैसे ड्राइवर, चपरासी, वाटरमैन, गार्डनर, स्वीपर सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और 24 नवंबर, 2021 अंतिम तारीख है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे MPHC की ऑफिशियल पोर्टल mphc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के जरिए कुल 706 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

पदों का विवरण
ड्राइवर के पदों की संख्या- 69 पद
वॉचमैन- 475 पद
गॉर्डनर- 51 पद
स्वीपर- 113 पद

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सामान्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं अनारक्षित वर्ग और फीमेल उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  8वीं या 10वीं में पास होना अनिवार्य है। 

कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in 'Recruitment/Result' पर जाएं।
  • अब, 'ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करें' पर क्लिक करें।
  • विज्ञापन, पंजीकरण और आवेदन तीन लिंक प्रदर्शित होंगे।
  • 'पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण विवरण का उपयोग करके 'आवेदन' भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस भरें। 
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News