10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन कोस्ट गार्ड ने मांगे आवेदन

Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दसवीं पास युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 50 पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2020 है। 


योग्यता व वेतन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10 वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 के आधार पर होगी। उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2003 के बीच होना चाहिए। वहीं, बेसिक पे 21700 रुपए (पे लेवल-3)प्लस डीए और एलाउवेंस। (पे लेवल-8, 47600रुपये प्लस डीए के साथ प्रधान अधिकारी रैंक तक प्रमोशन का अवसर)। 


जनवरी में परीक्षा
इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरू हो चुका है और अंतिम तिथि 7 दिंसबर है। उम्मीदवार इन पदों के लिए एडमिट कार्ड 19 से 25 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। जनवरी में इनकी परीक्षा होगी और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सूचि मार्च 2021 में जारी की जाएगी।

rajesh kumar

Advertising