यहां है नौकरी का Golden Chance,1000 से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के प्रतियोगी युग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आसान नहीं है सरकारी नौकरी पाना। हर प्रकार का युवा सरकारी नौकरी में मिल रही सुविधाओं को देखकर उसकी ओर पूरी तरीके से आकर्षित हो चुका है। इस लिए आज के समय में हर युवा  सरकारी नौकरी पाने के लिए परिश्रम करता है। बता दें कि नौकरी का इंतजार कर रहे युवाअों के अच्छे दिन अाने वाले है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्राध्यापक के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

पोस्ट-  सहायक प्राध्यापक

कुल -1171 पद

एेज - 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता - भारतीय चिकित्सा पद्धति द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं

आवेदन शुल्क
-बिहार के SC/ST/निःशक्त जनों के लिए 75 रुपए 
-अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए

कैसे करें आवेदन - इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र को पूरा भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजें।

अंतिम तिथि - 31 मई, 2017

अावेदन का पता - 'विशेष सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहर लाल नेहरू मार्ग(बेली रोड), पटना- 800001' के पते पर अंतिम तिथि से पहले भेजें। 

संबंधित वेबसाइट का पता- www.bpsc.bih.nic.in
 

 

Advertising