गोवा पुलिस में सब इंस्पेक्टर-कांस्टेबल के 1097 पदों पर वैकेंसी, 30 अप्रैल तक मौका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 02:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पुलिस भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं के पास गोवा पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका है। गोवा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल, सर्चर समेत कई अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के जरिए 1097 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को citizen.goapolice.gov.in पर विजिट करना होगा। मेल व फीमेल दोनों आवेदन कर सकते हैं। 

रिक्त पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 1097 पद
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 145 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल - 857 पद
खोजकर्ता - 01 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (वायरलेस ऑपरेटर) - 06 पद
फोटोग्राफर - 01 पद
लैब टेक्निशियन - 02 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल (बैंडमैन) - 11 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल (मस्त लस्कर) - 01 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल (वायरलेस मैसेंजर) - 29 पद
स्टेनोग्राफर - 10 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 34 पद

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 12वीं पास के साथ स्क्रूटनी एंड इन्वेस्टिगेशन टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा या ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करें।
पुलिस कॉन्स्टेबल - इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10 वीं पास होना अनिवार्य है। 
खोजकर्ता - इस पद के लिए कोई भी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (वायरलेस ऑपरेटर) - एसएससी और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा प्राप्त होना चहिए।
फ़ोटोग्राफ़र - SSC और फोटोग्राफी में डिप्लोमा के साथ 3 साल का अनुभव भी जरूरी है।
पुलिस कॉन्स्टेबल बैंड्समैन - 10 वीं पास और म्युजिक नोट्स सिंगिंग, पढ़ना और लिखना आना चाहिए।
लैब टेक्निशियन - इस पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन करें जिनके पास साइंस से डिग्री हो।
पुलिस कॉन्स्टेबल (मस्त लस्कर) और पुलिस कॉन्स्टेबल (वायरलेस मैसेंजर) - के लिए सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन सर्टिफिकेट (SSCE) चाहिए।
आशुलिपिक - AICTE से उच्चतर माध्यमिक या डिप्लोमा और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क - उच्च माध्यमिक या एआईसीटीई में डिप्लोमा और कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

जानें आयु सीमा
पुलिस सब इंस्पेक्टर -  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पुलिस कॉन्स्टेबल - कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पुलिस कॉन्स्टेबल (मस्त लुस्कर) - 18 से 22 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। 
बाकी सभी पदों के लिए - अन्य बचे पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

गोवा पुलिस भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया
गोवा पुलिस भर्ती के लिए दिए गए पद पीएसआई और पीसी के लिए 2021 चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पीसी मस्त लस्कर और स्टेनो पद के लिए, डीवी प्रैक्टिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डीवी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया- पीएसआई और पीसी के लिए 2021 चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। पीसी मस्त लस्कर और स्टेनो पद के लिए, डीवी प्रैक्टिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डीवी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन चेक करें।

वेबसाइट पर यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News