गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और इंटरनशाला के बीच अहम समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:08 PM (IST)

अमृतसरः गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और इंटरनशाला, गुरुग्राम ने विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण के और ज्यादा मौके लाने के लिए एक अहम समझौता किया है। इन्नटरशाला भारत का प्रमुख इंटरनशिप और प्रशिक्षण देने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है। इस समझौते के ज़रिए यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को उचित इंटरनशिप मुफ़्त प्रदान की जाएगी। समझौते अनुसार इंटरनशिप के मौकों के अलावा, विद्यार्थी कौंसलिंग और मार्गदर्शन बारे सुझाव भी ले सकते हैं। समझौते पर यूनिवर्सिटी की तरफ से रजिस्ट्रार डा. के.एस. काहलों ने वाइस -चांसलर प्रो. (डा.) जसपाल सिंह संधू और ओर आधिकारियों की हाज़िरी में हस्ताक्षर किए। इस मौके इंटरशाला के अधिकारी भी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News