कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अब 20 अप्रैल से होगी GMAT परीक्षा

Thursday, Apr 16, 2020 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली : कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) की परीक्षा 20 अप्रैल से ऑनलाइन होगी। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये दुनियाभर के 2,000 से अधिक बिजनेस स्कूलों में दाखिला होता है। इस बार फार्म आने में कोविड 19 के कारण थोड़ी देरी हुई है। 

परीक्षा को संचालित करने वाले ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल ने कहा कि इसके लिए पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो चुका है। जीमैट के प्रमुख विनीत छाबरा ने कहा कि बिजनेस स्कूल में प्रवेश दिलाने में छात्रों की सहायता करना और स्कूलों को प्रतिभा का मूल्यांकन करने में मदद करना हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जैसा कि कोविड-19 के उभरने की वजह से इसे बदलना पड़ा।

जीमैट एग्जाम ऑनलाइन और काफी सख्ती के साथ आयोजित किया जाने वाला एग्जाम है।  इस परीक्षा का मूल्यांकन भी बहुत ही पारदर्शिता और कठोरता के साथ होता हैं। बता दें कि देश में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 
 

Riya bawa

Advertising