करियर प्वाइंट दिला रहा बेहतर नौकरियों के अवसर

Thursday, Jul 20, 2017 - 12:37 PM (IST)

हमीरपुर : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित एन.आई.एस.एम. सर्टीफिकेशन द्वारा एम.बी.ए. व बी.बी.ए. के छात्रों के लिए नौकरियों का अवसर प्रदान कर रहा हैै। वि.वि. का मैनेजमैंट विभाग छात्रों को नामी कंपनियों जैसे कि महेंद्रा ग्रुप, एच.डी.एफ.सी. बैंक, एक्सिस बैंक, जी.बी.पी. ग्रुप व जस्ट डायल इत्यादि में नौकरी दिलाने में सहायता करता है। इस वर्ष 67 प्रतिशत एम.बी.ए. के छात्रों को नौकरी प्राप्त हुई है तथा कुछ छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने लगे हैं। वि.वि. के ट्रेनिंग  एंड प्लेसमैंट सेल ने छात्रों को कई नामी कंपनियों में नौकरियां व ट्रेनिंग  प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है। एम.बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे टाइम्स ऑफ  इंडिया, वीडियोकॉन व महेंद्रा ग्रुप इत्यादि में अपनी जॉब ट्रेनिंग कर रहे हैं। इनमें से कई छात्रों को अपनी ट्रेनिंग के दौरान प्री प्लेसमैंट ऑफर भी प्राप्त हो रहे हैं।

Advertising