GGS IPUCET Exam 2020- आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

Sunday, Aug 02, 2020 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ओर से आईपीयूसीईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन 03 मार्च से आरंभ हो गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि कई बार बदली गयी। अब आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2020 घोषित की गई है। 

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट को पूणर्तया ऑनलाइन कर दिया गया है यानी परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा आयोजित होने तक संभवतः सबकुछ ऑनलाइन होगा।

एेसे करें आवेदन
सबसे पहले जीजीएसआईपीयू की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in.पर जाएं.
वहां होमपेज पर आपको Admission 2020-21 नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन को बहुत सावधानी से भरें और जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, वे सब सही-सही दें. इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना भी न भूलें.
अंत में एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दें 
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     
 

Riya bawa

Advertising