8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाना हुअा अासान, पढ़ें क्या करना बहोगा

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: आजकल नौकरी मिलना एक बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया है। आज के युग में किसी इंसान में काबिलियत होने के बावजूद भी नौकरी की कोई गारंटी नहीं होती है। सरकारी नौकरी ढूंढना अपने आप में ही एक बहुत कठिन कार्य है। सरकारी नौकरी पाने के लिए इतनी औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता है कि जब तक लोग नौकरी के लिए अपना आवेदन देते हैं तब तक कई बार नौकरी में पद भर जाता है। लेकिन अब अाप परेशान न हो क्योंकि कोलकाता पुलिस (KOLKATA POLICE) में 8वीं पास के लिए कई पदों पर अावेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकते है।

पद - ड्राइवर

कुल - 300 पोस्ट

आयु सीमा
21- 40 व

शैक्षणिक योग्यता- 8वीं पास होना जरूरी।  

नौकरी का स्थान
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)


कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी concerned zonal office as per official notification पर भेजें।


अंतिम तिथि - 07 सितंबर 2017

चयन प्रक्रिया - चयन ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्‍यू पर आधारित होगा

सैलरी - 11,500 

संबंधित वेबसाइट का पता-  http://kolkatapolice.gov.in/
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News