RBI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें- कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Tuesday, Jan 08, 2019 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर इंजीनियर और ऑफिसर (ग्रेड-सी) पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर (सिविल-इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। योग्य  आवेदक आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सिविल-इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री किया होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को 65 फीसदी अंकों के साथ यह पास करना आवश्यक है।

सैलरी
इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21400 रुपये सैलरी दी जाएगी. ये पद जोन के आधार पर विभाजित किए हैं.

आयु सीमा

इन पदों के लिए 20 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।


आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।


आवेदन करने की आखिरी तारीख- 
27 जनवरी 2019


कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लीपीटी के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।
 

pooja

Advertising