नई जॉब पाने के लिए ना लें झूठ का सहारा, वरना फंस सकता है मामला...

Thursday, Sep 20, 2018 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: एक जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए हजारों उम्मीदवार होते हैं। किसी भी जगह नौकरी पाने के लिए अापका सीवी ही आपकी पहचान होता है, क्योंकि आपके इंटरव्यू से पहले रिक्रूटर आपका सीवी पढ़ ही आपके बारे में बहुत सारी बातें जान लेता है। लोग अपने CV में और इंटरव्यू के दौरान ऐसी बहुत सी गलतियां कर देते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। इसलिए जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखें-


झूठ ना बोलें

कभी भी फर्जी सर्टिफिकेट, एम्प्लॉयमेंट लेटर और सैलरी स्लिप ना दिखाएं। अगर आप ऐसा करते हैं और आपके बॉस को पता चल गया तो नौकरी से सीधा हाथ धोना पड़ सकता है।


 

पता वेरिफिकेशन
आपने अपने CV में जो पता दिया है, आपकी कंपनी वहां जा कर आपके बारे में पता लगवा सकती है। आपके घर के आस-पास के लोगों से आपके बारे में फीडबैक ले सकती है। ऐसे में झूठ बोलना आप पर भारी पड़ सकता है।

 

एजुकेशनल वेरिफिकेशन

आपने जिस इंस्टीट्यूट से डिग्री या डिप्लोमा लिया है, वहां आपके प्रमाण पत्रों को भेजकर आपके डॉक्यूमेंट्स को भी वेरिफाई कराया जा सकता है।

पिछली कंपनी से वेरिफिकेशन

आपने जॉब क्यों छोड़ी, आपका व्यवहार वहां कैसा था- इन सब बातों का आपका नया मालिक जरूर  पता करवा सकता है।

pooja

Advertising