इलैया की पुस्तक हटाए जाने के विरोध में शिक्षक

Thursday, Nov 01, 2018 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली : डीयू में हाल ही में स्थायी समिति की बैठक में दलित शब्द को हटाकर अनुसूचित जाति रखने के प्रस्ताव और दलित चिंतक व लेखक कांचा इलैया की तीन किताबों को विवि के एमए राजनीतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम हटाने को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी है। 

इस क्रम में बुधवार को डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित आर्ट फैकल्टी में शिक्षकों ने एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में जेएनयू और डीयू के शिक्षकों ने अपने विचार रखे। इस बारे में डॉ. नंदिता नारायण ने बताया कि आखिर दलित शब्द से ये लोग इतना डरते क्यों हैं। किसी भी लेखक की पुस्तक हटाने से अच्छा है कि छात्रों को यह तय करने देना चाहिए कि उन्हें क्या पढऩा है और क्या नहीं। 
 

pooja

Advertising